बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा थाना उभांव पर CEIR पोर्टल के माध्यम से दर्ज मोबाइल गुमशुदगी की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी दिनेश कुमार शुक्ल के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामी को वापस करने में सफलता प्राप्त की है।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आवेदक देवेन्द्र प्रसाद पुत्र फूलचन्द राम निवासी गौरा पतोई थाना उभांव जनपद बलिया के SAMSUNG A04e (अनुमानित मूल्य रु 14000/-) मोबाइल दिनांक 07.10.2025 को बेल्थरा रोड बाजार से पुलिस चौकी के पास जाने वाले स्थान रास्ते में कहीं गिर गया था। जिस सम्बन्ध में आवेदक द्वारा अपने मोबाइल की गुमशुदगी थाना उभांव में लिखित प्रार्थना पत्र देकर CEIR पोर्टल पर दर्ज कराया गया था । जिसके क्रम में CEIR पोर्टल पर एवं अन्य टेक्निकल टीम के सहयोग से उक्त गुमशुदा मोबाइल को दिनांक 12.10.2025 को थाना उभांव पुलिस टीम द्वारा मोबाइल स्वामी देवेन्द्र प्रसाद पता उपरोक्त को नियमानुसार पुलिस टीम द्वारा सुपुर्द किया गया ।
बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्र०नि० संजय शुक्ल, उ०नि० सुधीर चौहान, उ०नि० सुमित कुमार और क०आ० ग्रेड ए राकेश यादव (CCTNS) थाना उभांव बलिया शामिल रहे।



