बलिया के इसारी सलेमपुर की रामलीला में रावण वध और भरत मिलाप का मंचन, रावण के पुतला दहन के साथ रामलीला संपन्न

देर रात तक रावण के पुतला दहन तक जमी रही जनता
 
बलिया। रामलीला कमेटी इसारी सलेमपुर बलिया द्वारा संचालित हो रहे रामलीला का शुक्रवार को रावण वध, भरत मिलाप का सफल मंचन किया गया। रामलीला का संचालन व निर्देशन टनमन सिंह (प्रबंधक) ने किया। 
डॉo आदित्य कुमार 'अंशु' ने बताया कि रामलीला के अंतिम दिन रावण दहन के लिए रावण के इक्यावन फुट के पुतले को रामलीला के ही कलाकारों द्वारा तैयार किया गया था। 
आशीष सिंह के नेतृत्व में उनकी बाल मंडली नीरज गोंड, हीरामन गोंड, घरन सिंह, मन्नू सिंह, अर्जुन पुष्पक, भोलू पुष्पक, गोलू सिंह आदि कलाकारों ने अथक परिश्रम कर पुतले को तैयार किया। पुतले को बनाने हेतु युवराज सिंह, अभिषेक सिंह, डब्बू पुष्पक आदि ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया । 
देर रात तक रामलीला चलती रही । दशहरा के बाद संचालित हो रहे सलेमपुर गांव की रामलीला में रावण के पुतले का दहन किया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत हुई। रामलीला में अभिनय करने वालों में राम-आशीष सिंह , लक्ष्मण-मनीष गुप्ता, सीता-प्रदुम्न, रावण-अनुज गुप्ता, मंदोदरी-रमेश सिंह, हनुमान-राकेश सिंह,विभीषण-रमेश मिश्रा, सुग्रीव-बंटी आदि कलाकारों का अभिनय प्रसंशनीय रहा। विशेष सहयोग करने वालों में श्री प्रकाश श्रीवास्तव, लक्ष्मण वर्मा, स्वामीनाथ, पिंटू, विनोद, सुधाकर लाल श्रीवास्तव, नमन सिंह, प्रदीप मिश्रा, विनय वर्मा, आनंद वर्मा, विजय राजभर आदि प्रमुख रहे।


विज्ञापन