पांच आरोपी गिरफ्तार भेजे गए जेल, अन्य की तलाश जारी 
बलिया। बलिया जनपद के थाना रेवती अंतर्गत अधिसिझुआ गांव में दीपावली पर एक लक्ष्मी जी की मूर्ति की स्थापना की गई थी। बृहस्पतिवार (22.10.2025) की शाम को जिसके विसर्जन हेतु पूजन इत्यादि का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में गांव के वर्तमान प्रधान द्वारा अपनी उपलब्धियां को गिनाते हुए पूर्व प्रधान पर आलोचनात्मक व अभद्र टिप्पणी की गई जिस पर वर्तमान प्रधान एवं पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों के मध्य विवाद एवं मारपीट की घटना हो गयी जिसमें दोनों पक्षों के खिलाफ थाना रेवती द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए पांच नफर आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। अन्य लोगों की तलाश की जा रही है,  घटना में शामिल सभी के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी । मौके पर पुलिस फोर्स मौजूद है, अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने एक वीडियो बयान जारी कर जानकारी दी है।