नगरा पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर तय मानक से ज्यादा ध्वनि प्रदुषण फैलाने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से डीजे/साउण्ड बाक्स बरामद

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन व अजय कुमार त्रिपाठी थानाध्यक्ष नगरा बलिया के नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस सार्वजनिक स्थान पर तय मानक से ज्यादा ध्वनि प्रदुषण फैलाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार 24 अक्टूबर 2025 को उ०नि० उमाशंकर मय हमराह का० देवब्रत उपाध्याय, का० राजीव भारती मय वाहन सरकारी बोलेरो नं० UP70AG3240 बतौर चालक का० रामजन्म यादव के साथ कस्बा नगरा में मूर्ति विसर्जन जूलूस शांति व्यवस्था ड्यूटी में मौजूद थे तो देखे कि मूर्ति विसर्जन जूलूस में लगे डीजे क्रमशः रवि डी०जे० आरा (बिहार), हैदर डी०जे० मऊ और डी०जे० उमेश साहनी के संचालक के द्वारा बड़े-बड़े साउण्ड बाक्स बांधे हुए थे तथा तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे, उ०नि० द्वारा डीजे का आवाज कम कराया गया तथा डीजे संचालकों के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से तीव्र आवाज डीजे बजाने से आम जनता व जनमानस में न्यूसेंस पैदा हो रहे तथा हृदय रोग से ग्रसित व वृद्ध जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा, पर्यावरण दूषित होने तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा तीव्र ध्वनि प्रसार रोकने के बाबत गाइडलाइन का उल्लघंन करने के सम्बन्ध में डीजे संचालकों को अवगत कराया गया व तीनों डीजे संचालकों से डीजे बजाने के सम्बन्ध में अनुमति मांगा गया तो नहीं दिखा सके जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 297/2025 धारा 292 बीएनएस, 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, धारा 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 2000 पंजीकृत कर डीजे को जब्त किया गया तथा आज शनिवार (25.10.2025) को दो अभियुक्तों रवि रंजन सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह निवासी सुंदरा थाना आरा जिला भोजपुर (बिहार) हाल पता ग्राम जगदीशपुर थाना जगदीशपुर जिला भोजपुर बिहार, सोनू उर्फ मो० शाहिद पुत्र मंजूर निवासी बसारत पुर थाना कोपागंज जिला मऊ के कब्जे से एक अदद डीजे/साउण्ड बरामद कर अभियुक्तों का चालान कर दिया गया। 

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0स0 297/2025 धारा 292 बीएनएस, 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, धारा 4/6 ध्वनि प्रदूषण अधिनियम 2000

गिरफ्तार अभियुक्तों/डी०जे० संचालकों से 
1. 7 पीस एप्लीफायर मशीन जिसमें BETA 3 DT 4000 का 04 अदद
2. AUDIO TONE RL 5700 का 04 अदद
3. SOUND STANDERD का 01 अदद
4. NX AUDIO MT 1601 का 01 अदद
5. AHUJA 1000 W का 03 अदद
6. STRANGER 700 का 03 अदद
7. AHUJA 700 W का 01 अदद
8. सार्पी लाइट (STAN) 11 अदद
9. स्टाब लाइट 04 अदद
10. रेट्रोफेन 02 अदद (BSM)
11. लेजर लाइट 01 अदद (BIGDIPPER)
12. साउण्ड 16 बाक्स जिसमें से 08 अदद आहुजा
13. 08 अदद आडियो टोन
14. ट्वीटर बाक्स 06 अदद(RISE)
15. ट्वीटर 03 अदद (आडियो टोन)
16. साउण्ड बाक्स 09 अदद जिसमें से ( 06 अदद) आहुजा
17. 03 अदद खुद से बनाया हुआ साउण्ड बाक्स काला रंग
18. एप्लीफायर मशीन 18 अदद आहुजा
19. डियक्टी मशीन 04 अदद
20. मिक्सर 03 अदद
21. मूविंग लाइट 10 अदद
22. बडा ट्वीटर 14 अदद
23. छोटा ट्वीटर 100 अदद
24. लेजर लाइट 06 अदद
25. फैन 02 अदद बरामद किए गए।





विज्ञापन