बलिया के सिकंदरपुर में मामूली विवाद में हत्या

रिपोर्ट- गौहर खान 

बकरी के झगड़े में महिला की मौत, तीन घायल

सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चक खान गांव में गुरुवार की शाम मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। बकरी को लेकर जेठानी-देवरानी के बीच शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। लाठी-डंडों और ईंट-पत्थरों से हुई मारपीट में 50 वर्षीय बेबी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेबी की नाजुक हालत देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही बेबी ने दम तोड़ दिया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई में जुट गई है। घटना से गांव में तनाव का माहौल है।
विज्ञापन