बेल्थरा रोड, बलिया। उभांव थानांतर्गत मधुबन-बेल्थरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को दोपहर बभनियांव गांव के पास ऑटो और कार की भिड़ंत में ऑटो पलट गया जिसमें कुल चार लोग घायल हो गए। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के पश्चात कार का चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। इस घटना में पढ़ने वाले दो छात्रों के अलावा दो और लोगों सहित कुल चार लोग घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद छोड़ दिया। घायलों की पहचान मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के आलोक पुत्र नंदलाल (उम्र 16 वर्ष), बलिया रतसर निवासी नीरज पुत्र अशोक गोंड (उम्र 17 वर्ष), उभांव थाना क्षेत्र के पलिया खास निवासी पुष्पा देवी  पत्नी कैलाश (उम्र 45 वर्ष), मधुबन थाना क्षेत्र की निवासी जमीला खातून पत्नी फारुख के रूप में हुई। इस घटना में घायल दो छात्र नीरज व आलोक  देवरिया स्थित सर्वोदय विद्यालय के छात्रावास के सहपाठी छात्र हैं। घटना में घायल छात्रों के अनुसार ऑटो में कुल दस लोग सवार थे, जिसमें अन्य को मामूली चोटें आईं, जबकि हम चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी होते ही उभांव पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया और जांच पड़ताल के बाद अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।




