डीजीपी द्वारा पुलिस सेवा रजत पदक प्राप्त इंस्पेक्टर संजय शुक्ला को उभांव थाने की कमान

उभांव थाना क्षेत्र के लोगों में पुलिस से न्याय की आश बढ़ी

बेल्थरा रोड, बलिया। सर्विलांस और साइबर अपराध नियंत्रण की महारथ हासिल करने वाले इंस्पेक्टर संजय शुक्ला को उभांव थाने की कमान मिलने से क्षेत्र में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर अब विराम लग जायेगा ? 
गोरखपुर जिले के मूल निवासी संजय शुक्ला गोरखपुर विश्वविद्यालय से परास्नातक की डिग्री लेने के बाद अपने पहले प्रयास में ही वर्ष 2001 में सब इंस्पेक्टर की परीक्षा पास कर लिए। ट्रेनिंग के उपरान्त इनकी पोस्टिंग बस्ती में हुई, उसके बाद सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखनऊ जनपद के विभिन्न थानों पर एसओ और एसएचओ के पद कार्य करते हुए अपराध पर नियंत्रण करने का काम किया। 
इनके द्वारा किये गए सराहनीय कार्य के लिए डीजीपी के द्वारा सिल्वर मेडल 2020 में मिल चुका है। साथ ही जनपद स्तर से कई बार प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया गया है। इन्हें लखनऊ में क्राइम ब्रांच का प्रभारी बनाया गया। जहाँ पर इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया। वर्ष 2023 में इनका स्थानांतरण बलिया जनपद में हुआ। इन्हें गड़वार थाना का प्रभार मिला। 
इसके बाद आईजीआरएस, साइबर सेल का प्रभारी बनाया गया। इंस्पेक्टर शुक्ला ने आईजीआरएस का निस्तारण करने के मामले में पूरे प्रदेश में बलिया जनपद का नाम पहले नम्बर पर लाने का काम किया। उभांव थाना क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा इंस्पेक्टर सजंय शुक्ला को अपराध नियंत्रण के लिए उभांव थाने की कमान सौंपी गई है। 
इंस्पेक्टर संजय शुक्ला ने बताया कि आम जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करना और अपराध नियंत्रण करना हमारा प्रमुख उद्देश्य है।


विज्ञापन