मिशन शक्ति फेज- 5.0 के अंतर्गत उभांव थाना क्षेत्रके सीएचसी सीयर में जन जागरुकता अभियान

महिला चिकित्सक डा. चन्दप्रभा यादव की अध्यक्षता में महिला आरक्षी रीना तिवारी एवं शांति देवी द्वारा महिला सशक्तिकरण तथा महिला सुरक्षा अभियान द्वारा दी गई जानकारी 

बेल्थरा रोड, बलिया। उ०प्र० सरकार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ला के दिशा निर्देशन में मिशन शक्ति फेज- 5.0 के अंतर्गत थाना उभांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में महिला चिकित्सक डा. चन्दप्रभा यादव की अध्यक्षता में महिला आरक्षी रीना तिवारी एवं शांति देवी द्वारा महिला सशक्तिकरण तथा महिला सुरक्षा अभियान के तहत उनसे संबंधित समस्याओं के निदान हेतु अभियान चलाकर महिलाओं को जागरुक किया गया तथा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाएं तथा उनकी सुरक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न कानूनों से भली भांति अवगत कराया गया। 
उनके द्वारा बताया गया कि कठिन परिस्थितियों में धैर्य विवेक एवं संयम से काम लेते हुए अपनी सुरक्षा करें तथा आवश्यकतानुसार डायल 112, 1076, 1090, 102, 108 पर मोबाईल फोन से काल करके मदद प्राप्त करें। साइबर क्राइम के सम्बंध में जहां विस्तार से जानकारी दी गयी वहीं साइबर ठगों से सावधान रहते हुए किसी प्रकार के लिंक, अनचाही कॉल्स रिसीव न करने के बारे में सावधान किया गया। कहा गया कि अनजान नम्बरों से सावधान रहने की जरुरत है। यह भी कहा गया कि यदि ऐसे काल आने पर आवश्यकता पड़े तो तत्काल टोल फ्री नम्बर 1930 डायल कर सूचना दें, ताकि समय रहते विधिक कार्यवाही हो सके। अन्त में मिशन शक्ति से संबंधित सरकार की ओर से जारी प्रपत्र (पंपलेट) भी वितरित किया गया।

विज्ञापन