बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र व थानाध्यक्ष मनियर कौशल कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर तय मानक से ज्यादा आवाज में डी.जे. बजाने पर डीजे सहित एक डीजे संचालक को किया गिरफतार कर जेल भेज दिया।
आपको बताते चलें कि कि रविवार (26.10.2025) को उ०नि० अच्छेलाल सरोज मय हमराह उ०नि० अंकित कुमार यादव हे०का० रितेश सिंह मय वाहन UP 60 G 0230 चालक का० भानू प्रताप यादव के देखभाल क्षेत्र चेकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व डाला छठ त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र मे भ्रमणशील होकर ग्राम रतनौली में मौजूद थे कि मूर्ति विसर्जन के जुलूस में लगे विजय राक डीजे के संचालक शनि कुमार द्वारा बड़े-बड़े साउण्ड बाक्स बांधकर ध्वनि विस्तारक यंत्रों से तीव्र आवाज में डीजे बजाए जा रहे थे डीजे संचालक के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र से तीव्र आवाज डीजे बजाने से आम जनता व जनमानस में न्यूसेंस पैदा हो रहे तथा हृदय रोग से ग्रसित व वृद्ध जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा, पर्यावरण दूषित होने तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा तीव्र ध्वनि प्रसार रोकने के बाबत गाइडलाइन का उल्लघंन करने के सम्बन्ध में डी.जे. संचालक को अवगत कराया गया, मौके पर डी.जे. संचालक से डी.जे. अति तीव्र आवाज मे बजाने सम्बन्धी अनुमति पत्र मांगा गया तो नहीं दिखा सका। जिसके आधार पर थाना मनियर में मु०अ०स० 211/25 धारा 292 बीएनएस व 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 व 4/6 ध्वनि प्रदुषण (नियमन व नियत्रंण) नियम 2000 पंजीकृत कर डीजे को जब्त किया गया तथा वाहन पीकअप जिसका रजिस्टेशन नंबर UP 60 CT 3497 
2.	10 अदद साउण्ड
3.	6 मशीन
4.	2 मिक्सर
5.	2 स्टेबलाइजर
6.	1 जनरेटर
7.	तीन बोर्ड D.A-20
8.	1 लैपटाप(सैमसंग)
9.	4 लैंप 
10.	6 पारलाइट
11.	1 एलईडी लाइट को कब्जे में ले लिया गया।
आज सोमवार (27.10.2025) को गिरफ्तार अभियुक्त शनि कुमार पुत्र अशोक राजभर निवासी भाटी थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया का चालान कर दिया गया।




