रिपोर्ट - गौहर खान 
सिकंदरपुर, बलिया। छठ पर्व को देखते हुए नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने सोमवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान श्री जायसवाल ने नगर पंचायत कर्मचारियों को निर्देश दिया कि घाटों की सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने
कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय से सभी तैयारियां पूरी की जाएं ताकि पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि के साथ सफाई प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।




