पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर “ राष्ट्रीय एकता दिवस” का आयोजन

लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में वाराणसी में “ राष्ट्रीय एकता दिवस” पर एकता दौड़

वाराणसी। 31 अक्टूबर 2025 । पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर आज शुक्रवार (31 अक्टूबर 2025) को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में “ राष्ट्रीय एकता दिवस” का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रातः अधिकारी क्लब से अधिकारी कालोनी तक आयोजित एकता दौड़ का आयोजन किया गया । 
एकता दौड़ की अग्रिम पंक्ति में मंडल क्रीड़ा खिलाडियों का दस्ता राष्ट्रीय एकता बैनर के साथ तथा क्रमशः अधिकाऱियों की टुकड़ी राष्ट्रीय एकता का सन्देश देते हुए चल रही थी ।   
एकता दौड़ के पश्चात वाराणसी मंडल के अधिकारी क्लब पर 09:00 बजे अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह ने उपस्थित शाखा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सामूहिक रूप से राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई ।  
राष्ट्रीय एकता शपथ:-
“मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता ,अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह सन्देश फ़ैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका । मैं अपने देश की आन्तरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ ।"
उक्त अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) अशोक कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आर.जे. चौधुरी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ऑपरेशन) धर्मेन्द्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-1 रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 यशबीर सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी विरेन्द्र यादव समेत शाखाधिकारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
इसके अतिरिक्त मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों, उप मंडल कार्यालयों पर भी “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर प्रभातफेरी/एकता दौड़ का आयोजन किया गया एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई ।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर 27 अक्टूबर 2025 से 02 नवम्बर 2025 तक मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आज 31 अक्टूबर 2025 को 15 बजे से सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी एवं सरदार वल्लभभाई पटेल विषयक की जीवनी पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन रेल कर्मचारियों के लिए किया गया । 
  
वाद – विवाद प्रतियोगिता के पूर्व वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए बताया कि ’मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार उन्मूलन करने के लिये सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों तथा निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सर्तक होना चाहिये तथा उसे सदैव ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति वचनबद्ध होना चाहिये और भ्रष्टाचार के विरूद्व संघर्ष में साथ देना चाहिये। उन्होंने कहा कि सत्यनिष्ठा किसी वस्तु या लाभ से जुड़े बिना होनी चाहिये। विभिन्न नैतिक सिद्धान्तों के आपस में जुड़ाव व सिद्धान्तों के अनुकूल आचरण करना चाहिये।  
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए सहायक कार्मिक अधिकारी विरेन्द्र यादव ने कहा कि हमलोग भ्रष्टाचार को नजरअंदाज करके उसे बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। भ्रष्ट कार्यों के प्रति उदासीनता भी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है। उदासीनता के बाद भ्रष्टाचार के प्रति स्वीकार्यता आ जाती है। हम गलत कार्यों का विरोध नहीं करते तो हम भी उसके भागी माने जाते है। केवल सामाजिक समर्थन से ही भ्रष्टाचार रोका जा सकता है, केवल कानून बना कर हम इसे नहीं रोक सकते। सामाजिक शिक्षा से भी भ्रष्टाचार रोकने में मदद मिलती है। हम सभी को मिलकर भ्रष्टाचार रोकने के लिये आगे बढ़ना होगा। उक्त प्रतियोगिता के विजेताओ एवं बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जायेगा । 
इस आशय की जानकारी अशोक कुमार जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

विज्ञापन