सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के हड़सर गांव निवासी विष्णु शंकर उर्फ गोलू कुमार पुत्र सुदामा राम को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि युवक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर भगवान श्रीराम, भगवान परशुराम और सनातन धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
यह वीडियो वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ऋतुराज राय ने थाना सिकंदरपुर में तहरीर देकर कठोर कार्रवाई की मांग की।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की।
थाना प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वायरल वीडियो की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
बताया जा रहा है कि इसी गांव के रवि शंकर नामक एक अन्य युवक ने भी उक्त वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर साझा किया था। पुलिस उसके खिलाफ भी जांच कर रही है।
थाना सिकंदरपुर पुलिस टीम ने कम समय में त्वरित कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का सराहनीय कार्य किया है। नवागत थाना अध्यक्ष मूलचंद चौरसिया अपनी कठोर कार्यशैली और तत्परता के लिए क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं।



