संजीव सिंह के नेतृत्व में निखरेगा उ०प्र० क्रिकेट- डॉ संजय सिंह

मऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के गवर्निंग कौंसिल का सदस्य एवं यूपी टी-20 लीग की कमान संजीव सिंह बंटी को सौंपे जाने से जिला क्रिकेट एसोसिएशन में जश्न का माहौल है। जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया कि संजीव सिंह बंटी के मनोनयन से पूर्वांचल के खिलाड़ियों को बेहतर मंच प्रदान होगा। यह पहला अवसर है कि जब पूर्वांचल के किसी व्यक्ति को यूपीसीए के गर्वनिंग कौंसिल में शामिल किया गया है। इसके साथ ही यूपी टी-20 की कमान सौंपे जाने का फायदा भी पूर्वांचल के खिलाड़ियों को प्राप्त होगा। डॉ सिंह ने कहा कि उनके द्वारा किए गये बेहतरीन कार्य के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा उनको सम्मानित किया जा चुका है। गाजीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष से यूपीसीए के गर्वनिंग कौंसिल तक यात्रा में उन्होंने अपने क्षेत्र की प्रतिभाओं के विकास के लिए सराहनीय कार्य किया है। उनके इस चयन से मऊ जिला क्रिकेट संघ ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।


विज्ञापन