पुरानी रंजिश में चाकूबाजी में बेचन राजभर को चाकू मारकर कर घायल करने वालों पर सुखपुरा पुलिस की कार्रवाई 
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व धर पकड़/गिरफ्तारी, तलाश वांछित अभियुक्त हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी नगर मो० उस्मान व प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा सुशील कुमार दूबे के कुशल नेतृत्व में थाना सुखपुरा पुलिस टीम को हत्या के प्रयास से सम्बन्धित दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज वृहस्पतिवार (23.10.2025) को थाना सुखपुरा पुलिस टीम के उ०नि० राम लखन सोनकर हमराही का० हृदय प्रसाद द्वारा मु०अ०सं० 246/2025 धारा 109(1)/352/351(3) BNS की विवेचना में मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त मुकदमे से संबंधित अभियुक्तों नितीश राजभर उर्फ संदीप राजभर पुत्र शिवानन्द राजभर (उम्र करीब 25 वर्ष) निवासी हरिपुर लाला के छपरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया और शिवानन्द राजभर पुत्र श्रीराम राजभर (उम्र करीब 55 वर्ष) निवासी हरिपुर लाला के छपरा थाना सुखपुरा जनपद बलिया को अभियुक्तों के घर हरिपुर लाला के छपरा से पुलिस हिरासत में लिया गया। 
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध सुखपुरा थाना पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।




