बलिया। बुधवार (22.10.2025) को समय करीब 8:00 बजे रात्रि थाना सुखपुरा क्षेत्र के ग्राम हरिपुरा लाला के छपरा में बेचन राजभर पुत्र उदय राजभर उम्र करीब 28 वर्ष को गांव के ही गोलू राजभर पुत्र शिवानंद राजभर उम्र करीब 24 वर्ष द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से हमला कर दिया गया, जिससे बेचन राजभर को पेट में, सिर पर व हाथ में चोटें आई हैं, जिसको तत्काल सीएचसी सुखपुरा में प्राथमिक इलाज के बाद  जिला चिकित्सालय बलिया लाया गया जहां घायल बेचन राजभर का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है, उसकी हालत खतरे से बाहर है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में घायल बेचन राजभर की पत्नी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है। और दो लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ व अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है।




