उभांव थानांतर्गत देवेंद्र प्रताप यादव की हत्या व लूट की घटनाओं में शामिल इनामिया विकास सोनकर पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

एसओजी टीम व थाना उभांव तथा थाना भीमपुरा पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार व बुधवार की दरमियानी रात एसओजी टीम जनपद बलिया व थाना उभांव तथा थाना भीमपुरा पुलिस टीम को हत्या सहित लूट करने वाला पचास हजार रुपये के इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई। 
क्रेक डाउन के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार शुक्ल ने एक वीडियो बयान जारी कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार (21.10.2025) को लगभग 23.38 बजे उभांव थानांतर्गत मलेरा गांव के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर आ रहे व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया,
परंतु मोटरसाइकिल चालक द्वारा बिना रुके मोटरसाइकिल को पीछे घुमा कर भागने का प्रयास किया। एसओजी टीम व थाना उभांव तथा थाना भीमपुरा पुलिस ने उनका पीछा किया। मोटरसाइकिल सवार द्वारा अपने को पुलिस से घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया गया। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश विकास सोनकर पुत्र बाबूलाल निवासी बहरज थाना बरहज जनपद देवरिया के दोनों पैरो में गोली लगी। एक अन्य बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।
पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि घायल व गिरफ्तार बदमाश विकास सोनकर द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 16 सितंबर 2025 को दिन में लगभग 02.30 से 02.40 बजे के बीच एक अध्यापिका राधिका वर्मा के गले से सोने की चेन छीनी तथा उसी दिन लगभग 02.45 बजे दिन में साहूनपुर में अध्यापक देवेन्द्र प्रताप यादव एवं अध्यापिका कंचन सिंह से सोने की चेन व अँगूठी लूट ली तथा देवेन्द्र प्रताप यादव की
गोली मारकर हत्या करने की घटना को अंजाम दिया था। घायल बदमाश विकास सोनकर का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है। पकड़े गए बदमाश विकास सोनकर के कब्जे से 01 तमंचा .315, 02 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस और बिना नंबर प्लेट लगी सुपर स्पलेन्डर मोटरसाइकिल तथा लूटे हुए सामान की बिक्री से प्राप्त 2150/- रुपये (दो हजार एक सौ पचास रुपये) बरामद हुए हैं। भागे हुए बदमाश की तलाश जारी है। इस संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।




विज्ञापन