थाना बांसडीह रोड पुलिस ने छिनैती से सम्बंधित तीन वांछितों को किया गिरफ्तार

कब्जे से एक i-Phone 12 मोबाइल फोन व एक मोटर साइकिल सहित कुल 300/- रूपए बरामद

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जयशंकर मिश्रा व थानाध्यक्ष वंश बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बांसडीह रोड पुलिस टीम को छिनैती से सम्बंधित तीन वांछितों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज बुधवार (22.10.2025) को उ०नि० महेन्द्र रावत व हमराहियों हे०का० कौशल प्रसाद यादव, हे०का० धुम्मन सिंह, का० रमेश मिश्रा और का० लाल बहादुर यादव
द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना बांसडीह रोड में पंजीकृत मु०अ०सं० 196/2025 धारा 115(2),304(2) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 3(5) /317(2) बीएनएस से सम्बंधित तीन वांछित अभियुक्तों बृजेश कुमार उर्फ झुम्मन पुत्र महमू कन्नौजिया निवासी पीपरपाती थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया (उम्र 23 वर्ष), श्याम नारायण प्रसाद पुत्र प्रभुनाथ प्रसाद निवासी पीपरपाती थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया (उम्र 25 वर्ष) और राहुल कनौजिया पुत्र मंहमू कनौजिया (उम्र 26 वर्ष) निवासी पीपरपाती थाना बांसडीह रोड बलिया को शंकरपुर सोनाडाबर से गिरफ्तार किया गया । 
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बांसडीह रोड द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।

   



विज्ञापन