थाना समाधान दिवस पर उभांव थाने पर आए दो मामले, त्वरित निस्तारण के लिए गठित हुई टीम

बेल्थरा रोड, बलिया। आज शनिवार को उ०प्र० सरकार एवं शासन की मंशा के अनुरुप उभांव थाने पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। 
इस मौके पर तहसील के नवागत नायब तहसीलदार रोशन सिंह के समक्ष थाना क्षेत्र के ग्राम दोथ में लालमुनी देवी एवं पतनारी में रामसरीख राजभर के दो मामलों के विवाद का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें सुनवाई के दौरान प्रकरण की जांच एवं निस्तारण के लिए हल्का लेखपाल एवं पुलिस की टीम गठित की गयी। 
उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने थाना दिवस का संचालन किया। 
इस मौके पर राजस्व विभाग से जुड़े राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, थाने के उपनिरीक्षक व आरक्षी मौजूद रहे।

विज्ञापन