बलिया। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में विभिन्न विभागों की रैंकिंग की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की रैंकिंग ‘डी’ श्रेणी में है, वे तत्काल सुधार के प्रयास करें ताकि आगामी समीक्षा में रैंकिंग ‘ए’ या ‘बी’ श्रेणी में आ सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना की रैंकिंग ‘सी’ श्रेणी में पाए जाने पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रैंकिंग में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम ने बताया कि खनन विभाग की रैंकिंग लगातार ‘डी’ श्रेणी में बनी हुई है, जबकि रजिस्ट्री एवं स्टाम्प विभाग की रैंकिंग भी लगातार ‘सी’ श्रेणी में है। इस पर जिलाधिकारी ने दोनों विभागों के अधिकारियों को सुधार हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग शासन की निगरानी व्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।




