बैरिया पुलिस ने झगड़ा-फसाद कर शांति भंग करने वाले 20 लोगों का किया चालान

भिन्न-भिन्न प्रकरणों से सम्बन्धित 20 लोगों को गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 बीएनएस में हुई कार्रवाई 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया मो० फहीम कुरैशी के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूल चन्द चौरसिया के कुशल नेतृत्व में आज मंगलवार (28.10.2025) को थाना बैरिया पुलिस टीम द्वारा झगड़ा-फसाद कर शांति भंग करने वाले 20 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर धारा 170/126/135 बीएनएस के अन्तर्गत माननीय न्यायालय भेज दिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से व०उ०नि० प्रभाकर शुक्ला, उ०नि० अजय कुमार, उ०नि० मयंक कुमार, उ०नि० नीरज कुमार वर्मा, हे०का० बृजेश कुमार, हे०का० ओम प्रकाश, हे०का० देवाश्रय यादव और का० संदीप यादव शामिल रहे।



विज्ञापन