मऊ- पिपरीडीह के मध्य 20 नवम्बर को पुल निर्माण को लेकर कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग

वाराणसी। 18 नवम्बर, 2025। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु वाराणसी मंडल के भटनी-औड़िहार खण्ड के दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में मऊ-पिपरी डीह खण्ड के मध्य पुल संख्या-84 एवं पिपरी डीह-दुल्लहपुर खण्ड के मध्य पुल संख्या-91 पर कार्य किया जायेगा। इन कार्यों के पूरा हो जाने पर दूसरी लाइन की कमीशनिंग की जा सकेगी तथा लाइन क्षमता में वृद्धि होने के साथ ही जनआकांक्षाओं के अनुरूप अधिक गाड़ियां चलाई जा सकेंगी तथा गाड़ियों के समय-पालन में अपेक्षित सुधार होगा। इन कार्यों के पूर्ण करने हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग निम्नवत किया जायेगा।

*गाड़ियों का निरस्तीकरण-*
- बनारस एवं भटनी 20 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 55138/55137 बनारस-भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- मऊ एवं दोहरीघाट 20 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 65134/65133 मऊ-दोहरीघाट-मऊ मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।

*आंशिक निरस्तीकरण-*
- छपरा से  20 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा मऊ-वाराणसी सिटी के मध्य निरस्त रहेगी।
- वाराणसी सिटी से  20 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा वाराणसी सिटी-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
- वाराणसी सिटी से  20 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन से चलाई जायेगी तथा वाराणसी सिटी-मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
- गोरखपुर कैंट से  20 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर मऊ स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी तथा मऊ-वाराणसी सिटी  के मध्य निरस्त रहेगी।
- लखनऊ जं. से  19 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर जं. पर यात्रा समाप्त करेगी तथा गोरखपुर-वाराणसी सिटी  के मध्य निरस्त रहेगी।
- वाराणसी सिटी से  20 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं एक्सप्रेस वाराणसी सिटी के स्थान पर गोरखपुर जं. से चलाई जायेगी तथा वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य निरस्त रहेगी।
- प्रयागराज रामबाग से  20 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 65132 प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू गाड़ी मऊ के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी तथा बनारस-मऊ जं. के मध्य निरस्त रहेगी।
- मऊ से  20 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 65131 मऊ-प्रयागराज रामबाग मेमू गाड़ी मऊ के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी तथा मऊ जं.-बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।

*मार्ग परिवर्तन-*
- सीतामढ़ी से  20 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के रास्ते चलाई जायेगी।
- अहमदाबाद से  19 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से  19 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग प्रयागराज-जंघई-वाराणसी-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज-जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
- दुर्ग से 19 नवम्बर, 2025 को चलने वाली 18201 दुर्ग-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी।
*रि-शिड्यूलिंग-*
- गोरखपुर से 20 नवम्बर,2025 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी जो कि वर्तमान में गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलाई जा रही है, मऊ से 40 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जायेगी।
इस आशय की जानकारी अशोक कुमार जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।




विज्ञापन