बेल्थरा रोड, बलिया। यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत उभांव पुलिस द्वारा सोमवार को थाना क्षेत्र में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 50 चालान किए गए। पुलिस टीम ने बिना हेलमेट, तीन सवारी एवं कागजातों के अभाव में वाहन चलाने वालों को विशेष रूप से निशाने पर रखा।
चेकिंग से वाहन चालकों में हड़कंप जैसे हालात देखे गए और कई लोग नियमों के पालन में तत्पर दिखाई दिए।
चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट चलाने वाले युवाओं को मौके पर समझाया गया तथा भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की कड़ी हिदायत दी गई। वहीं तीन सवार मोटर साइकिल चलाने वालों पर चालान की कार्रवाई करते हुए सुरक्षा जोखिम बताते हुए ऐसा न करने की चेतावनी दी गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बढ़ते सड़क हादसों और लापरवाही के कारण यातायात नियमों का पालन जरूरी है। सुरक्षा माह के दौरान ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। पुलिस का उद्देश्य चालान करना नहीं, बल्कि लोगों को जागरूक करना है ताकि दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे हेलमेट का उपयोग, ओवरलोडिंग से बचाव तथा यातायात नियमों का पालन अवश्य करें, जिससे स्वयं एवं अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।



