पुलिस लाइन बलिया में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जनपद के अधिकारियों/कर्मचारियों ने किया रक्तदान

पुलिस लाइन बलिया में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान "Give Blood, Give Hope Together We Save Lives." कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन जनपद बलिया में आज सोमवार (03.11.2025) को स्वैच्छिक रक्तदान "Give Blood, Give Hope Together We Save Lives." के तहत एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में जनपद के समस्त अधिकारी/कर्मचारी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया, जिसका उद्देश्य जरूरतमंदों जैसे-गर्भवती महिलाओं, गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों, एच.आई.वी., हीमोफीलिया/थैलीसीमिया रोग से ग्रसित बच्चों आदि को समय पर बिना प्रतिस्थानी के रक्त उत्पाद उपलब्ध हो सके।
शिविर में जनपद बलिया पुलिस के प्रशिक्षु उपाधीक्षक सुधीर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन बलिया राम बेलास, उ०नि० बृजेश सिंह, उ०नि० लिपिक श्री विजेन्द्र राणा, मु०आ० सन्दीप कुमार विश्वकर्मा, रि०आ० विमल यादव, रि०आ० सूर्य प्रकाश मौर्य, म०आ० रेशू सिंह सहित अन्य अनेक पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।



विज्ञापन