बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में अवैध स्वास्थ्य केंद्रों पर बड़े एक्शन की मांग
बेल्थरा रोड,बलिया। बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र में बिना पंजीकरण, बिना लाइसेंस तथा बिना योग्य चिकित्सकों की निगरानी में संचालित निजी अस्पतालों, मेडिकल स्टोर्स एवं पैथोलॉजी लैब्स पर प्रशासनिक कार्रवाई की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अरुण कुमार संगम (ग्राम रतकपुर) ने एसडीएम बेल्थरा रोड को एक लिखित प्रार्थना–पत्र सौंपा।
प्रार्थना–पत्र में शिकायत करते हुए कहा गया है कि नगरा क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व हुए जच्चा बच्चा की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। यह घटना मानव जीवन के मूल्य तथा चिकित्सा प्रणाली की लापरवाही पर सवाल खड़े करती है। आरोप है कि अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों में बिना पंजीकरण एवं अप्रशिक्षित चिकित्सक इलाज कर रहे हैं, जबकि आपात स्थिति में आवश्यक सुविधाएँ मौजूद नहीं होतीं।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि ऐसे संस्थानों पर विभागीय निरीक्षण और अंकन (रजिस्ट्रेशन) के अभाव के कारण अनियमितताएँ बढ़ रही हैं। समय–समय पर जांच न होने से गंभीर घटनाएँ होना आम बात होती जा रही है, जबकि प्रशासन की निष्क्रियता से आम जनता भय और असुरक्षा महसूस कर रही है।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने पत्र में कहा कि—
✅ क्षेत्र में चल रहे सभी प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लीनिक, मेडिकल स्टोर एवं पैथोलॉजी की संयुक्त टीम द्वारा जांच कराई जाए।
✅ अवैध रूप से संचालित संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
✅ संबंधित विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाए।
✅ भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हों, इसके लिए पंजीकरण व्यवस्था कठोर की जाए।
उन्होंने मांग की है कि यदि नियमानुसार कार्यवाही नहीं की गई तो यह लापरवाही और भी बड़े हादसों को जन्म दे सकती है, जो चिंताजनक है।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से शीघ्र जांच टीम गठित करने, जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करने और स्वास्थ्य विभाग में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की अपील की है।



