परिवहन मंत्री, सांसद, डीएम व एसपी ने ददरी मेले हेतु किया भूमिपूजन

बलिया। परिवहन मंत्री उ०प्र० सरकार दयाशंकर सिंह, सांसद नीरज शेखर, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने ददरी मेला क्षेत्र का भूमि पूजन किया तथा ददरी मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सबने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का निरीक्षण किया। डीएम व एसपी ने मेले को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु सम्बन्धित
को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात मेले में आए व्यापारियों से बातचीत कर उनको सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आश्वस्त किया गया ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मेला ड्यूटी में शांति व्यवस्था व सुरक्षा में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं विशेष सतर्कता बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।

 


विज्ञापन