बलिया। थाना दोकटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी आईपीएस बनकर धोखे से शादी करने वाले वांछित अभियुक्त को आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से खाकी वर्दी, लैन्यार्ड, धातु स्टार, अशोक स्तंभ, फर्जी आईडी कार्ड, दो आधार कार्ड और एक टैबलेट बरामद किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी व थानाध्यक्ष दोकटी के नेतृत्व में की गई।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार वृहस्पतिवार 06 नवम्बर 2025 को थाना दोकटी में एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि कुछ लोगों ने कूटरचित पहचान पत्र बनवाकर सुधीर कुमार राम को आईपीएस अधिकारी बताकर उसकी शादी धोखे से करा दी। विरोध करने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।
इस प्रकरण में थाना दोकटी पर मु०अ०सं० 240/2025 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(3) बी.एन.एस. के तहत पंजीकृत किया गया।
आज शुक्रवार (07 नवम्बर 2025) को थानाध्यक्ष दोकटी द्वारा गठित पुलिस टीम के उपनिरीक्षक रंजीत कुमार, हेड कांस्टेबल हरिओम सिंह व कांस्टेबल गिरिजेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त सुधीर कुमार राम पुत्र वीरेन्द्र कुमार राम निवासी हृदयपुर, थाना दोकटी, जनपद बलिया को वाजीदपुर ढ़ाला के पास से गिरफ्तार कर लिया।
दोकटी पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।



