बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह जयशंकर मिश्र एवं थानाध्यक्ष मनियर कौशल कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में मनियर पुलिस टीम ने अपहरण, दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया।
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार वादी द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि मेरी नाबालिग पुत्री को अमित कुमार यादव पुत्र मेहीलाल यादव निवासी गनेशपुर थाना मनियर जनपद बलिया बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया है । इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय द्वारा मु०अ०सं० 208/25 धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
इसी क्रम में आज सोमवार (10.11.2025) को उ०नि० विजय कुमार शुक्ला व हमराही हे०का० सत्येन्द्र कुमार द्वारा मुखबीर की सूचना पर वांछित अभियुक्त अमित यादव पुत्र मेहीलाल यादव सा० गनेशपुर थाना मनियर जनपद बलिया (उम्र करीब 21 वर्ष) को मनियर बस स्टैण्ड के पास से समय करीब 12.55 बजे गिरफ्तार किया गया। पूर्व में ही पीड़िता/अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है । पीड़िता/अपहृता के बयान से धारा 64(1) बीएनएस व 5l/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी । उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेज दिया गया।



