हत्या के तीनों आरोपीयों को मनियर पुलिस ने धर दबोचा

बलिया में मनियर थाना अंतर्गत महलीपुर गांव में शनिवार को हुई निर्मम हत्या के बाद मनियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 

बलिया। शनिवार को मनियर थाना अंतर्गत महलीपुर गांव में चंदन कुमार की हत्या में वांछित तीनों आरोपी अब पुलिस गिरफ्त में हैं। मुख्य आरोपी को मनियर पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जबकि हत्या के दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया।
आपको बताते चलें कि महलीपुर थाना मनियर निवासी चंदन कुमार अपने डेरे से घर जा रहा था उसी समय घर के सामने पुलिया पर बैठे अभिनंदन, रघुनंदन पुत्रगण केदार राजभर निवासी महलीपुर पोस्ट बड़ा गांव थाना मनियर जनपद बलिया और राजू राजभर पुत्र राजेंद्र ग्राम करम्मर थाना खेजूरी जनपद बलिया ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। 
मृतक चंदन कुमार के पिता की तहरीर पर मनियर थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार देर रात अभिनंदन पुत्र केदार राजभर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया जबकि आज रघुनंदन राजभर पुत्र केदार राजभर (उम्र 26 वर्ष) निवासी महलीपुर थाना मनियर जनपद बलिया (अस्थाई पता 227, चंद्रशेखर नगर ऋषिकेश, देहरादून) और राजू राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर (उम्र 22 वर्ष) निवासी ग्राम करम्मर थाना खेजुरी जनपद बलिया को चांदू पाकड़ से खेजुरी मोड़ के पास से आज प्रातः 9:15 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपीयों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी, एक अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिन्दा कारतूस सहित एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। 
तीनों आरोपीयों की गिरफ्तारी के मनियर थाने में विधि कार्यवाही के बाद माननीय न्यायालय भेज दिया गया।


विज्ञापन