सिकन्दरपुर में विश्व उर्दू दिवस पर भव्य गोष्ठी का आयोजन कल रविवार को

रिपोर्ट- गौहर खान 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और दिल्ली के विद्वान होंगे मुख्य अतिथि

सिकन्दरपुर, बलिया। विश्व उर्दू दिवस के अवसर पर रविवार, 09 नवम्बर 2025 को सहन मदरसा दारुल उलूम सरकार-ए-आसी, सिकन्दरपुर में एक भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें उर्दू भाषा की महत्ता, उसकी तहज़ीब और साहित्यिक योगदान पर विस्तार से चर्चा होगी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे मौलाना अरशद सिराजुद्दीन मक्की साहब (संपादक ‘निशाने-ए-राह’, जामिया नगर, दिल्ली) और प्रो. डॉ. सैयद सिराजुद्दीन अजमली साहब (उर्दू विभाग, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी)। दोनों अतिथि उर्दू अदब और तालीम के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम माने जाते हैं।

📅 दिनांक: 09 नवम्बर 2025 (रविवार)
🕙 समय: सुबह 10 बजे से
📍 स्थान: सहन मदरसा दारुल उलूम सरकार-ए-आसी, सिकन्दरपुर, बलिया

इस कार्यक्रम की व्यवस्था सिकन्दरपुर यूनिट द्वारा की गई है। आयोजन के निवेदक हैं - शेख वसी अहमद (अध्यक्ष), जहीर आलम अंसारी (संरक्षक), डॉ. अब्दुल अव्वल (महासचिव), तथा नूरुल होदा लारी (अध्यक्ष बलिया यूनिट)।कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. हैदर अली खान (जनपद बलिया यूनिट) हैं।इस अवसर पर क्षेत्र के विद्वान, शिक्षाविद, छात्र-छात्राएं तथा साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति ने सभी से आग्रह किया है कि वे इस साहित्यिक गोष्ठी में शामिल होकर उर्दू भाषा और उसकी सांस्कृतिक विरासत को सम्मान दें।
विज्ञापन