'मोंथा' से बर्बाद हुई धान की फसलें, किसान को मिले मुआवज़ा और पूरा राशन..!

बेल्थरा रोड, बलिया। हाल ही में आए 'मोंथा चक्रवात' के कारण किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। इस गंभीर स्थिति को लेकर अब जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि अरुण कुमार संगम ने मोर्चा संभाल लिया है।
शनिवार को अरुण कुमार संगम ने क्षेत्र के किसानों की क्षतिपूर्ति और राशन की समस्या को लेकर उपजिलाधिकारी शरद चौधरी को एक पत्र सौंपा।
पत्र में श्री संगम ने साफ़ तौर पर कहा है कि 'मोंथा चक्रवात' के कारण तेज आँधी और पानी से खड़ी धान की फ़सलें गिरकर बर्बाद हो गई हैं, और खेतों में पानी लगने से वे सड़ गई हैं।
उन्होंने उपजिलाधिकारी से दो प्रमुख माँगे की हैं:
राशन में कटौती बंद हो: उन्होंने तत्काल प्रभाव से समस्त कोटेदारों को निर्देशित करने की मांग की है कि गरीब राशन कार्ड धारकों को बिना किसी कटौती के प्रति यूनिट पूरा-पूरा राशन आवंटित किया जाए।
फसलों का तत्काल मुआवज़ा: 
दूसरी और सबसे महत्वपूर्ण मांग यह है कि चक्रवात से प्रभावित किसानों की फसलों का तत्काल सर्वेक्षण कराया जाए और उन्हें उचित एवं त्वरित मुआवजा दिया जाए, ताकि किसानों की क्षतिपूर्ति हो सके।
यह देखना होगा कि उपजिलाधिकारी इस मामले में कितनी जल्दी एक्शन लेते हैं। किसानों की परेशानी बड़ी है, और अब देखना है कि प्रशासन उनकी मांगों पर कितना गंभीर होता है।


विज्ञापन