रिपोर्ट- शबीना परवीन
बेल्थरा रोड, बलिया। भारत की मशहूर डॉ लाल पैथ लैब के स्वास्थ्य मेला में चल रहे मेला ऑफर के क्रम में शुक्रवार 13 नवंबर को एक जांच शिविर का आयोजन पत्रकार घनश्याम शर्मा के पशुहारी स्थित रवि स्टूडियो के परिसर में आयोजित किया गया है।
डॉ लाल पैथ लैब द्वारा मेला ऑफर में विभिन्न जांचों में बंपर छूट का लाभ उठाएं। यह जांच शिविर प्रातः 8:00 बजे से पूर्वाह्न 11:00 तक रहेगा।
"छूट का लाभ उठाएं - जांच शिविर में अवश्य आएं"
इस मेले में मरीजों और आम नागरिकों के लिए कई विशेष ऑफर दिए जा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकें और बीमारियों की समय पर पहचान हो सके।
मेले में सबसे खास बात यह है कि डॉक्टर का परामर्श और आंखों की जांच पूरी तरह नि:शुल्क की जाएगी। इसके अलावा विभिन्न पैथोलॉजिकल जांचों पर भारी छूट दी जा रही है। जहां CBC, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, SGPT और क्रिएटिनिन की जांच सामान्य रूप से ₹620 में होती है, वहीं अब यह जांच मात्र ₹150 में उपलब्ध है। इसी तरह शुगर, लिपिड प्रोफाइल, TSH, SGPT/SGOT, CBC और क्रिएटिनिन की जांच, जो पहले ₹1350 में होती थी, अब केवल ₹500 में कराई जा सकेगी।
इसके अलावा शुगर फास्टिंग, थायरॉयड प्रोफाइल टोटल, लिपिड प्रोफाइल स्क्रीन, LFT और KFT, HbA1c, CBC की जांच, जो पहले ₹2500 में होती थी, अब केवल ₹1000 में की जाएगी। वहीं विटामिन D और विटामिन B12 सहित यह पूरी जांच पैकेज, जिसकी कीमत ₹4800 थी, अब मात्र ₹1500 में उपलब्ध होगी।
यह स्वास्थ्य मेला न केवल लोगों को सस्ती दरों पर जांच की सुविधा प्रदान कर रहा है, बल्कि समय रहते बीमारियों की रोकथाम के प्रति जागरूक भी कर रहा है। डॉ. लाल पैथ लैब्स की यह पहल स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम है, जो आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही है।
जांच शिविर का पता -
रवि स्टूडियो
(डीह बाबा वाले पुल के पास)
मुख्य मार्ग, पशुहारी, बलिया



