रिपोर्ट- गौहर खान ब्यूरो बलिया
सिकंदरपुर, बलिया। थाना क्षेत्र के बिच्छी बोझ नहर मार्ग पर स्थित किकोढा नोनियापुरा के पास गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान चंदन गोंड़ (30 वर्ष) पुत्र धर्मपाल गोंड़ तथा आयुष गोंड़ (28 वर्ष) पुत्र हरीश गोंड़, निवासी गांग किशोर गांव के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना के बाद दूसरी बाइक का सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।



