गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक नाजायज तमंचा, एक अदद खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस व तथा पालिथीन में घटना के समय अभियुक्त के द्वारा पहने हुये किचड़ लगे कपड़े बरामद
बलिया। जिले की फेफना पुलिस टीम द्वारा मंगलवार (02.12.2025) को समय लगभग 22.17 बजे आमडारी से पकड़ी जाने वाले मार्ग के पास संदिग्ध व्यक्तियों एवं अपराधियो की चेकिंग की जा रही थी ।
घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश/अभियुक्त प्रतीक वर्मा पुत्र शम्भू वर्मा निवासी आमडारी थाना फेफना जनपद बलिया के बाएं पैर में गोली लगी है ।
पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि घायल बदमाश द्वारा दिनांक 30.11.2025 को समय 06.30 बजे शाम अपने मोहल्ले के शत्रुधन वर्मा से तंज कसने का बदला लेने के लिये शत्रुधन वर्मा के भतीजे शिवम वर्मा उर्फ यशवंत उम्र करीब 10 वर्ष को बहला फुसलाकर खेत में ले जाकर गड़ही के पानी मे डूबोकर हत्या करके लाश को बोरे मे रखकर छिपाने की घटना कारित की थी । घायल बदमाश प्रतीक वर्मा पुत्र शम्भू वर्मा उपरोक्त का इलाज सदर अस्पताल बलिया में चल रहा है । पकड़े गये बदमाश के कब्जे से एक तमंचा नाजायज 0.303 बोर मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 0.303 बोर तथा एक पालिथीन में घटना के समय अभियुक्त के द्वारा पहने हुए कीचड़ लगे कपड़े बरामद हुए हैं ।
मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है ।



