एचडीएफसी बैंक बेल्थरारोड शाखा का भव्य शुभारंभ, अब अत्याधुनिक और विस्तारित सेवाएं

रिपोर्ट-  ओमप्रकाश सिंह
बेल्थरा रोड, बलिया। क्षेत्र के ग्राहकों को विश्वस्तरीय बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने बुधवार को अपनी बेल्थरारोड शाखा के विस्तारित और अत्याधुनिक भवन का भव्य शुभारंभ किया। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) शरद चौधरी ने फीता काटकर नए भवन का औपचारिक उद्घाटन किया।
विश्वस्तरीय बैंकिंग की सराहना
उद्घाटन के बाद, उपजिलाधिकारी शरद चौधरी ने बैंक के कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, "एचडीएफसी बैंक का वैश्विक स्तर पर एक विशेष स्थान है। यह भारत का एकमात्र बैंक है जो विश्व स्तर पर शीर्ष दस बैंकों में अपनी जगह बना चुका है। यह उपलब्धि बैंक की उत्कृष्ट कार्यशैली और ग्राहक-हितैषी सेवाओं का प्रमाण है।" उन्होंने उम्मीद जताई कि विस्तारित शाखा से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
104 करोड़ के कारोबार की उपलब्धि
इस अवसर पर, बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि नौ साल पहले यह शाखा बहुत छोटे स्तर पर शुरू हुई थी, लेकिन ग्राहकों के निरंतर विश्वास और सहयोग के कारण आज इसका कारोबार बढ़कर 104 करोड़ रुपये के प्रभावशाली आँकड़े तक पहुँच गया है। उन्होंने कहा, "इसी शानदार उपलब्धि के चलते शाखा को बड़े स्वरूप में विकसित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को और अधिक बेहतर, त्वरित और सुविधाजनक सेवाएँ प्रदान करना है।"
गणमान्य व्यक्तियों ने किया स्वागत
कार्यक्रम में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने भी बैंक की पहल का स्वागत किया। सपा के प्रदेश सचिव आद्या शंकर यादव और चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश कुमार गुप्ता ने अपने विचारों में एचडीएफसी बैंक को बेहतर व्यवहार और त्वरित सेवाओं के लिए सराहा।
नई शाखा के शुभारंभ से बेल्थरारोड क्षेत्र के लोगों को अब आसान, आधुनिक और सुलभ बैंकिंग सेवाओं का व्यापक विस्तार मिलने की उम्मीद है। बैंक प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि नई सुविधाओं से ग्राहकों का अनुभव और भी सहज बनेगा।
इस शुभ अवसर पर पूर्व विधायक गोरख पासवान, 
प्रिंसिपल ग्रेसी जान, आरएसएस के डॉ. आलोक गिरि, सीजेआई रेलवे जीसी पटेल, व्यापारी नेता प्रशांत कुमार मंटू और बैंक के क्लस्टर हेड काजी रहमान सहित कई प्रमुख सामाजिक और व्यावसायिक हस्तियाँ उपस्थित रहीं। अंत में, ब्रांच मैनेजर पप्पू पटेल ने सभी आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन