बलिया। उ०प्र० के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के बलिया आगमन एवं विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने ट्रैफिक सिस्टम को निर्बाध रखने के लिए विशेष रूट डायवर्जन लागू किया है। यह रूट डायवर्जन आज सोमवार (08 दिसंबर 2025) को सुबह 10:00 बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार शहर में प्रवेश एवं निकास करने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की यातायात बाधा न उत्पन्न हो।
🚦लागू डायवर्जन प्लान इस प्रकार है:
➡️ सिकन्दरपुर एवं सुखपुरा से बलिया शहर आने वाले वाहन कुंवर सिंह चौराहा, विकास भवन, जिलाधिकारी आवास, टी.डी. कॉलेज से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
➡️ ओवरब्रिज/गड़वार तिराहा/रेलवे स्टेशन की ओर से सिकन्दरपुर व सुखपुरा जाने वाले वाहन टी.डी. कॉलेज चौराहा, जिलाधिकारी आवास, विकास भवन, कुंवर सिंह चौराहा से आगे अपने मार्ग पर जाएंगे।
➡️ बांसडीह की ओर से शहर आने वाले वाहन एन.सी.सी. तिराहा, कोतवाली, मिढ्ढी चौराहा होते हुए आगे अपने गंतव्य तक।
➡️ शहर से बांसडीह की ओर जाने वाले वाहन सिविल लाइन चौकी, मिढ्ढी चौराहा, कोतवाली, एन.सी.सी. तिराहा होते हुए बांसडीह मार्ग पर जाएंगे।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने हेतु जारी डायवर्जन का पालन करें तथा आवश्यक यात्रा की योजना पूर्व निर्धारित मार्गों के अनुसार बनाएं।
डायवर्जन कार्यक्रम समाप्ति तक प्रभावी रहेगा, उसके बाद पूर्व की यातायात व्यवस्था लागू हो जाएगी।



