अंडर -14, 16, 19 तथा सीनियर -23 क्रिकेट के ट्रायल हेतु रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी तक

मऊ। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा वर्ष 2026-27 के लिए अंडर-14, 16, 19 तथा सीनियर -23 के सभी खिलाड़ियों के क्रिकेट ट्रायल के पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जनवरी तक है। गाजीपुर क्रिकेट मंडल के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह व अध्यक्ष शास्वत सिंह की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस वर्ग में आने वाले सभी क्रिकेट खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन इससे पहले अवश्य करा लें। 
जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए शारदा नारायण हास्पिटल में संपर्क कर सकते हैं अथवा मोबाइल नंबर 9151625409 पर खिलाड़ी संपर्क कर सकते हैं। डॉ सिंह ने बताया जनपद के सभी क्षेत्रों के अधिक से अधिक क्रिकेट खिलाड़ी इसमें अपना पंजीकरण करायें जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच उपलब्ध कराया जा सके।

विज्ञापन