वाराणसी 27 जनवरी, 2026; मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2026 को पूर्वोत्तर रेलवे स्टेडियम, लहरतारा में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, कोरस कमाण्डो, पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों तथा पूर्वोत्तर रेलवे विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती वानी जैन, अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) अशोक कुमार वर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) अजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर.जे.चौधुरी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस. रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह समेत सभी शाखाधिकारी एवं भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि आज का दिन हम सभी को अपने संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की प्रेरणा देता है। इस राष्ट्रीय पर्व पर मैं भारतीय रेलवे के उन सभी निष्ठावान कर्मियों को नमन करता हूँ, जिनके श्रम से रेल का चक्का निरन्तर चलता रहा है।
पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल अपने 205 स्टेशनों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। हम पूर्वोत्तर रेलवे की आधारभूत संरचना एवं कार्यप्रणाली का आधुनिकीकरण कर यात्रियों को बेहतर एवं द्रुतगामी सुविधा प्रदान के लिये निरन्तर प्रयासरत हैं।
यह हमारे गर्व का विषय था जब 08 नवम्बर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री का आगमन बनारस रेलवे स्टेशन पर हुआ, जहाँ से उन्होंने बनारस-खजुराहो सहित 04 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देश को दी। इसके पूर्व, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत योजना के अन्तर्गत वाराणसी मंडल के सुरेमनपुर एवं थावे रेलवे स्टेशन का उद्धाटन वर्ष 2025 में किया गया था। किफायती लंबी दूरी की कनेक्टीविटी का विस्तार करने के क्रम में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 13 जनवरी 2026 को बनारस-सियालदह सहित सहित 09 अमृत ट्रेनों की सौगात भी देश को दी गई । गर्व की बात है कि मार्च से तीन नई गाड़ियाँ बनारस स्टेशन से संचालित होगी ।
वर्ष 2025-26 के दौरान पूर्वोत्तर रेलवे ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। यह उपलब्धियां पूर्वोत्तर रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है, जिसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।
* इस वर्ष माह दिसम्बर तक कुल 69.32 किमी रेलखंड का दोहरीकरण विद्युतीकृत लाइनों के साथ पूर्ण किया गया है, जिसमें सादात-दुल्लहपुर (18.51 कि.मी.) खोरासन रोड-फरिहा (20 किमी), मऊ-खुरहट (12.53 कि.मी.) एवं दुल्लहपुर-मऊ (18.28 किमी) रेल खण्डों का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण सम्मिलित है ।
• ट्रैक संरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु 165 किमी रेल ट्रैक रिन्यूअल का कार्य कराया गया है, जो मंडल का सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन है ।
• दीदारगंज – शाहगंज खंड में स्थित मानवित समपार संख्या 67 सी पर मण्डल में पहली बार 2 अदद सीसीटीवी कैमरों का प्रावधान किया गया । इस कैमरों की फ़ीड तथा रिकार्डिंग का इन्फ्रास्ट्रक्चर दीदारगंज स्टेशन पर स्थापित किया गया है ।
• कोचिंग डिपो/बनारस द्वारा एक शंटिंग सेफ डिवाइस की प्रणाली को लागू किया गया है जिससे कार्य करने के दौरान कर्मचारियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये उन्हें ऑडियो एवं विजुअल सिगनल के द्वारा सतर्क कर दिया जाता है। जिससे वह समय रहते अपने आप को सुरक्षित कर पाते है।
• वर्तमान वित्त वर्ष में माह दिसम्बर,2025 तक 4.28 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 1.77 प्रतिशत अधिक है।
• वर्तमान वित्त वर्ष में यात्री यातायात से रू० 961.60 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4.77 प्रतिशत अधिक है।
• एन.एफ.आर. के अंतर्गत ही पूर्वोत्तर रेलवे में प्रथम बार मंडल के बनारस , गाजीपुर सिटी एवं छपरा स्टेशन पर Waste Management के अंतर्गत collection of recyclable waste हेतु इ ऑक्शन के माध्यम से बिड आवंटित किया गया है जिससे प्रतिवर्ष मंडल को 5.2 लाख की आय प्राप्त होगी ।
• पूर्वोत्तर रेलवे में प्रथम बार मंडल के बलिया स्टेशन पर इ ऑक्शन के माध्यम से Premium brand के कपड़ों की बिक्री हेतु एक Store आवंटित किया गया है, जिससे मंडल को प्रतिवर्ष 4.4 लाख की आय प्राप्त होगी ।
• मऊ स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट स्थापित किया गया है जिससे यात्रा से पूर्व ही रेल की एक शानदार अनुभूति प्राप्त होगी ।
• मण्डल से संचालित गाड़ी संख्या 15111/12 वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 15129/30 वाराणसी सिटी-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 12333/34 विभूती एक्सप्रेस, 18181/82 थावे – टाटा एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 15105/06 छपरा-नौतनवा इंटरसिटी एक्सप्रेस के रेक को ICF से LHB में परिवर्तित किया गया है जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान सुखद अनुभव प्राप्त हो रहा है |
• रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कुल 66 बच्चों (47 लड़कों एवं 19 लड़कियों) का रेस्क्यू किया गया जिन्हे अधिकृत संस्था के माध्यम से उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया।
• मंडल में पहली बार, कार्मिक विभाग की पहल एवं सतत प्रयासों से जिस दिन कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं, उसी दिन उनके पद पर वरिष्ठता क्रम के अनुसार योग्य कर्मचारियों को पदोन्नत किया जा रहा है | यह innovative व्यवस्था कर्मचारियों में उत्साह, पारदर्शिता एवं त्वरित कैरियर प्रगति को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
मंडल रेल प्रबंधक श्री जैन ने मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार आभार व्यक्त किया, जिनके प्रयासों से रेल सेवाओं की गुणवत्ता में व्यापक सुधार हो रहा है। उन्होंने रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों से रेल परियोजनाओं को समय से पूरा करने, रेल संरक्षा एवं सुरक्षा के कार्यों को प्राथमिकता देने, यात्री संतुष्टि एवं राजस्व बढ़ोत्तरी के लक्ष्य को प्राप्त करने की अपील की। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सभी के सामूहिक प्रयासों से वाराणसी मंडल निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा और देश को आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य योगदान देगा।
इस अवसर पर मंडल कला समिति एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के स्काउट एण्ड गाइडों द्वारा देश भक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोरम प्रस्तुती दी गयी । गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल प्रत्येक टुकड़ी यथा रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट गाइड जिला संघ तथा मंडल कला समिति को मंडल रेल प्रबंधक ने नगद पुरस्कार प्रदान किया । कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अभिनव कुमार सिंह ने किया ।



