शारदा नारायण इंस्टीट्यूट में गणतंत्र दिवस पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम

भारतीय गणतंत्र दुनिया के लिए प्रेरणादायक- डॉ संजय सिंह 

मऊ। शारदा नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस पहसा गड़वा में 77वाँ गणतंत्र दिवस गरिमामय एवं देशभक्ति से भरे कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. संजय सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान, कर्तव्य और अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। यह दुनिया के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने छात्रों से अनुशासन, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा को अपने जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया।
डायरेक्टर डॉ. एकिका सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक और संवेदनशील मानव बनाने की प्रक्रिया है। उन्होंने छात्रों को निरंतर सीखने, सकारात्मक सोच रखने और समाज के प्रति अपने दायित्वों को निभाने की प्रेरणा दी।
मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुजीत सिंह ने स्वास्थ्य सेवाओं में समर्पण, सेवा-भाव और मानवता के मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से अपने पेशे को राष्ट्रसेवा का माध्यम बनाने का आग्रह किया। 
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। प्रिंसिपल और मैनेजर शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में पूरे आयोजन में अनुशासन, उत्साह और देशप्रेम की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

विज्ञापन