बेल्थरा रोड (बलिया)। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, बेल्थरा रोड में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। समिति परिसर में डायरेक्टर चंद्र प्रताप सिंह बिसेन के नेतृत्व में विधिवत रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। झंडा तोलन बाद राष्ट्रगान हुआ, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सम्मानपूर्वक गाया।
इस अवसर पर रूद्र प्रताप यादव (डायरेक्टर, जिला सहकारी बैंक बलिया), समिति के डायरेक्टर शशिकांत यादव, बिरेन्द्र प्रसाद यादव, सचिव योगेंद्र पांडेय, सुरेश पांडेय, संपूर्णानंद यादव, कन्हैया सोनकर, शिवकेश कन्नौजिया सहित अन्य गणमान्य लोग एवं समिति के सदस्य मौजूद रहे। वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संविधान की गरिमा बनाए रखने और देश की एकता-अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया।
वहीं, एम-पैक्स चौकिया इमिलिया पर भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। यहां अध्यक्ष प्रतिनिधि सीपी सिंह बिसेन एवं सचिव रामजन्म यादव द्वारा झण्डा फहराया गया। इस दौरान सहकारिता से जुड़े कर्मचारियों एवं स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में देश के स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को नमन करते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने की अपील की गई। पूरे क्षेत्र में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली।



