मदरसा दारूल ओलूम सरकार आसी में गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंचे सिकंदरपुर विधायक

विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने किया आरओ प्लांट का लोकार्पण 

रिपोर्ट- गौहर खान ब्यूरो बलिया 

सिकंदरपुर (बलिया)। स्थानीय मदरसा दारूल ओलूम सरकार आसी में रविवार को 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मदरसा परिसर राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
इस अवसर पर प्रातः 10 बजे मदरसा के प्रबंधक शेख अलीमुद्दीन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ और उपस्थित लोगों ने तिरंगे को सलामी दी।
कार्यक्रम के दौरान मदरसा प्रबंध समिति के अध्यक्ष शेख अहमद अली ‘संजय भाई’, सिकंदरपुर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, भीष्म यादव, फैयाज अंसारी, गणेश सोनी सहित प्रबंध कार्यकारिणी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। 
इस मौके पर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के करकमलों द्वारा विधायक निधि योजनांतर्गत आरओ प्लांट का लोकार्पण किया गया, जिससे मदरसा में शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
इसके पश्चात मदरसा के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और उन्हें खूब सराहना मिली।
कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक, मदरसा के प्रिंसिपल मो. रहमतुल्लाह, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी फिरोज अख्तर, मो. हामिद, मो. खुर्शीद, एहसान अहमद, नसीम अहमद, मो. शोएब, शाहिद अली, मो. दानिश, मो. मोहासिन, वासिल अली, इमाम अख्तर, खुर्शीद अहमद, मो. आदिल, फसाहत हुसैन, मो. अलाउद्दीन, गुलाम मुजतबा, मो. फुर्कानुल्लाह, सरफराज आलम, नुदरत फातिमा, मो. असलम, वाहिद अली सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल मो. रहमतुल्लाह ने की, जबकि संचालन मो. हामिद द्वारा किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में संविधान की महत्ता, देश की एकता और आपसी भाईचारे पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को देश का जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
कुल मिलाकर मदरसा दारूल ओलूम सरकार आसी में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह अनुशासन, देशभक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनकर सामने आया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहनीय और प्रेरणादायक बताया।
विज्ञापन