नूरजहाँ मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस

रिपोर्ट-  गौहर खान ब्यूरो बलिया 

सिकंदरपुर (बलिया)। नूरजहाँ मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं चाइल्ड एजुकेशन सेंटर परिसर में 77वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में भव्य रूप से मनाया गया। विद्यालय परिसर तिरंगे की शान, देशभक्ति गीतों और बच्चों की उत्साहपूर्ण मुस्कान से गूंज उठा, जिससे पूरे क्षेत्र में राष्ट्रप्रेम का माहौल बन गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक शेख राशिद अली रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डॉ. फराज फातमी, सुभासपा के राष्ट्रीय सचिव रजनीश श्रीवास्तव तथा विद्यालय के प्रबंधक शेख अहमद अली (संजय भाई) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। 
नृत्य, गीत, नाटक एवं समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने संविधान की महत्ता, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सजीव रूप में मंच पर प्रस्तुत किया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
इसी क्रम में मुख्य अतिथि शेख रशीद अली के करकमलों द्वारा विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उनका आत्मविश्वास और अधिक मजबूत हुआ। अतिथियों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संतोष कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों 'न्याय, समानता और स्वतंत्रता' का स्मरण कराता है, और विद्यालय बच्चों को इन्हीं आदर्शों के साथ संस्कारित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चाइल्ड एजुकेशन सेंटर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सायरा बानो ने की, जबकि संचालन श्री नजरुल बारी ने प्रभावशाली एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया।
विद्यालय के मैनेजिंग इंचार्ज नजरुल बारी (बबलू मास्टर) ने कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर दूर-दराज एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे और बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से सराहना की। पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंजता रहा।
कुल मिलाकर, नूरजहाँ मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं चाइल्ड एजुकेशन सेंटर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह अनुशासन, देशभक्ति, शिक्षा और सांस्कृतिक समृद्धि का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने लंबे समय तक याद रखने वाला आयोजन बताया।
विज्ञापन