उभांव थाना पुलिस ने पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले तीन वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

एक पुरुष और दो महिला अभियुक्तों का उभांव पुलिस ने किया चालान 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता के कुशल नेतृत्व में थाना उभांव पुलिस को पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार में बड़ी सफलता मिली है। 
बलिया पुलिस द्वारा जारी बयान के अनुसार आज मंगलवार (27.11.2025) को वादी मुकदमा द्वारा उभांव थाने पर उपस्थित होकर एक प्रार्थना-पत्र दिया कि मेरी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया। दाखिल प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना उभांव में मु०अ०सं० 307/25 धारा 87 बीएनएस पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही थी कि विवेचना के क्रम में अभियुक्तों शाहजहाँ पत्नी मु० नबाब, सलमा पत्नी जुनैद और जावेद पुत्र आफताब आलम तीनों निवासी दवनहाँ थाना सेवरही जनपद कुशीनगर का नाम प्रकाश में आया। 
इसी क्रम में आज मंगलवार को थाना उभांव पुलिस टीम द्वारा कुण्ड़ैल ढाला के पास मुखबिर की सूचना के आधार पर समय पूर्वाह्न करीब 10.50 बजे अभियुक्तों शाहजहाँ पत्नी मु० नबाब, सलमा पत्नी जुनैद और जावेद पुत्र आफताब आलम तीनों निवासी दवनहाँ थाना सेवरही जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया। 
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० सुभाष चन्द्र, का० नरेन्द्र कुमार और म०का० प्रतिभा शामिल रहे।




विज्ञापन