बलिया। बेल्थरा रोड विधायक हंसू राम ने आज विकासखंड नगरा अंतर्गत लहसनी गांव में अंबेडकर मूर्ति के आगे संत रविदास मंदिर के तरफ के सीसी रोड का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के अवसर पर विधायक हंसूराम ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव विकास कार्यों से अछूता नहीं होगा और जनहित में विकास के कार्य अनवरत जारी रहेंगे।
इस मार्ग के बन जाने से हर्षित ग्राम वासियों ने कहा कि इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और गांव के विकास को गति प्राप्त होगी।
इस अवसर पर राज बहादुर यादव, अरबाज खान, उमेश अंबेडकर, मनीष जायसवाल, रमेश कनौजिया, अरविंद मास्टर, अवधेश मास्टर, ग्राम सभा लहसनी प्रधान अभय प्रजापति, सुनील चौहान, जनार्दन, लालचंद, कन्हैया मास्टर, वागिश कुमार, मोहन, हरिश्चंद्र सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।



