सिकंदरपुर में आसी कम्युनिटी हॉल का हुआ शुभारंभ, कुरान खानी व फतेहा खानी का हुआ आयोजन

रिपोर्ट - गौहर खान ब्यूरो बलिया 

सिकंदरपुर, बलिया। मदरसा दारुल उलूम सरकारे आसी के ज़ेरे एहतमाम कबीरन बीबी मरहूमा की मौकूफ़ा ज़मीन, मस्जिद हज्जिन कबीरन (आसी कॉम्प्लेक्स) पर गुरुवार (18 दिसंबर 2025) को आसी कम्युनिटी हॉल का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन दारुल उलूम सरकारे आसी के अध्यक्ष शेख अहमद अली (संजय भाई) ने किया।
शुभारंभ के उपरांत हाजी शेख कदम रसूल मरहूम व हज्जिन कबीरन बीबी मरहूमा के इसाले सवाब हेतु कुरान खानी एवं फतेहा खानी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन हाफिज मोहम्मद हामिद ने किया। इस अवसर पर मुफ्ती मोहम्मद अलाउद्दीन ने अपने वक्तव्य में अल्लाह की राह में दिए गए दान की अहमियत पर प्रकाश डाला।
अपने संबोधन में अध्यक्ष शेख अहमद अली (संजय भाई) ने प्रबंधक शेख अलीमुद्दीन द्वारा हज्जिन कबीरन मस्जिद (आसी कॉम्प्लेक्स) एवं मदरसा दारुल उलूम सरकारे आसी में कराए गए विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने मौकूफ़ा ज़मीन के दानदाता हाजी शेख कदम रसूल साहब मरहूम एवं हज्जिन कबीरन बीबी मरहूमा के योगदान को समाज के लिए एक मिसाल बताया। बताया गया कि परिसर में एक ओर दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि मुख्य मार्ग की ओर दुकान व गेट निर्माण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त कंप्यूटर इंस्टीट्यूट और पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की भी योजना है।
कार्यक्रम में प्रबंधन कार्यकारिणी एवं साधारण सभा के सदस्यगण, नगर के संभ्रांत नागरिक मास्टर ऐनुलहक, फैयाज अंसारी, हाजी शमीम अहमद, बदरे आलम, शेख फ़ैज़, अहमद खान, मोहम्मद मुर्तजा, मोहम्मद जुबेर, हिसामुल हक, शाहिद अली, मोहम्मद शोएब, जमीलउद्दीन अख्तर (बाबू), असीरूल्लाह सहित मदरसे के प्रधानाचार्य मोहम्मद रहमतुल्ला, शिक्षकगण एवं स्थानीय क्षेत्र के कर्मी उपस्थित रहे।
विज्ञापन