"बड़ी खबर" : "अब नमाज-ए-मगरिब के बाद होगा गांधी जी का जनाजा, कटैला शरीफ में उमड़ा हुजूम"


कटैला शरीफ, गाजीपुर। सूफी हजरत के दूसरे साहबजादे मोहम्मद फखरे आलम उर्फ गांधी जी के जनाजे के वक्त में तब्दीली की गई है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, अब उन्हें आज ही नमाज-ए-मगरिब (शाम की नमाज) के तुरंत बाद सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
दिल्ली से उनके बेटे शाहीन परवेज के पहुंचने की सूचना के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस दुखद खबर से पूरे कटैला और पशुहारी शरीफ के अकीदतमंदों में शोक की लहर है।


गाजीपुर से भारत मीडिया संपादक शब्बीर अहमद 
विज्ञापन