सड़क हादसे में बेल्थरा रोड के पूर्व विधायक के भतीजे की मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

बलिया जिले के बेल्थरा रोड से इस वक्त की एक बेहद हृदयविदारक खबर सामने आ रही है। जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियाँ छीन ली हैं। बेल्थरा रोड के पूर्व विधायक केदारनाथ वर्मा के भतीजे धर्मेंद्र कुमार वर्मा की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है।
मृतक धर्मेंद्र कुमार वर्मा (फाइल फोटो)
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक धर्मेंद्र कुमार वर्मा, जो स्वर्गीय हरिशंकर वर्मा के सुपुत्र थे, आज अपने पैतृक निवास चन्ना डीह से बाइक पर सवार होकर माल्दह के लिए निकले थे। सफर के दौरान ही कड़सर चट्टी स्थित मिल के पास उनकी बाइक दुर्घटना का शिकार हो गई।
हादसे के तुरंत बाद आनन-फानन में परिजन और स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया, लेकिन अफसोस! वहाँ मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 40 वर्षीय धर्मेंद्र अपने पीछे दो मासूम बच्चों, जिसमें एक 8 साल का बेटा और एक 5 साल की बेटी है, को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।"

"इस दुखद घटना के बाद पूरे चन्दाडीह गांव और पूर्व विधायक के समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही उभांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बलिया भेज दिया है।



विज्ञापन