बेल्थरा रोड क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर ध्वज फहराने के साथ हुए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

मां लचिया मूरत यादव इंटर कॉलेज पशुहारी में देर तक चला सांस्कृतिक कार्यक्रम 

बेल्थरा रोड, बलिया। देश में 77 वें गणतंत्र दिवस पर बेल्थरा रोड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, स्कूलों कॉलेजों, शैक्षिक संगठनों में आज ध्वज फहराया गया। संस्थानों में राष्ट्रगान के बाद देशभक्ति नारों से गगन गूंजायमान हो उठा। 
क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, इन कार्यक्रमों में विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इसी क्रम में मां लचिया मूरत यादव इंटर कॉलेज पशुहारी में मुख्य अतिथि समाजसेवी संजय यादव ने विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षय लाल यादव के साथ ध्वज फहराया। ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रगान का गान हुआ। 
विद्यालय में बहुत देर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम चलता रहा जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य, गीत, नाटक एवं समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने संविधान की महत्ता, राष्ट्रीय एकता, अखंडता और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सजीव रूप में मंच पर प्रस्तुत किया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस बीच पूरा परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंजता रहा।
विद्यालय के बच्चों को उनकी प्रतिभा के सम्मान में समाजसेवी संजय यादव द्वारा कॉपी और पेन देकर सम्मानित किया गया जबकि विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्यों को समाजसेवी द्वारा एक डायरी और पेन दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य हरे राम यादव, अमानुल हक अब्बासी एडवोकेट सहित कई लोगों ने देश की आजादी में अमर शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए 77 वें गणतंत्र दिवस पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर परिश्रम व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 
इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार यादव (पिंटू सर), सत्येंद्र कुमार शर्मा, दिनेश पटेल, गुंजन मौर्य, प्रवीण मौर्य, अभिमन्यु यादव सहित दूर-दराज एवं आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम देखने पहुंचे और बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से सराहना की। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक हरिश्चंद्र राजभर ने की। कार्यक्रम का शानदार संचालन अश्वनी कुमार जबकि कार्यक्रम के बाद धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षय कुमार यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों न्याय, समानता और स्वतंत्रता का स्मरण कराता है, और विद्यालय बच्चों को इन्हीं आदर्शों के साथ संस्कारित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।



विज्ञापन