बलिया। गंगा बहुद्देशीय सभागार में शनिवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस भव्य रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विकास और उत्सव का अनूठा संगम देखने को मिला।
मंत्री दयालु ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज हुई है। 24 जनवरी 1950 को प्रदेश को यह नाम मिला था और आज यह राज्य कृषि, बुनियादी ढांचे और कानून व्यवस्था में देश का मॉडल बन चुका है। उन्होंने 25 करोड़ की आबादी वाले इस प्रदेश को भगवान राम, कृष्ण और बुद्ध की धरती बताते हुए गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी ने जनपद की प्रगति रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि बलिया को मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिल चुकी है और ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से विकास को नई गति मिलेगी।
सरकारी योजनाओं का मिला लाभ: लाभार्थियों को मिली घर की चाबी और नियुक्ति पत्र
स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें 40 स्टालों के माध्यम से जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने लाभार्थियों को लाभान्वित किया।इस अवसर पर 10 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपी गई।
रोजगार: कौशल विकास और सेवायोजन विभाग द्वारा युवाओं को नियुक्ति पत्र व ऑफर लेटर दिए गए।
सशक्तिकरण: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं, किसानों को सम्मान पत्र और उद्यमियों को चेक वितरित किए गए।
अन्य: दिव्यांगों को स्मार्ट केन, श्रमिकों को सिलाई मशीन व टूल किट और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को शिशु हेल्प डेस्क प्रदान की गई।
गंगा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। सनबीम स्कूल अगरसंडा, कंपोजिट विद्यालय माल्देपुर और गुलाब देवी बालिका इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और देशभक्ति गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विशेष रूप से प्रस्तुत 'पूर्वी लोक नृत्य' कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें छात्राओं ने प्रदेश की लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया।
विरासत: 1 अप्रैल 1937 को संयुक्त प्रांत बना था, जो 1950 में उत्तर प्रदेश कहलाया।
प्रदर्शनी: कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग और जल जीवन मिशन सहित 40 विभागों के स्टॉल लगे।
सीडीओ ओजस्वी राज, एसपी ओमवीर सिंह, जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा और अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।



