जे एन सी यू में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस, सड़क सुरक्षा और मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन

बलिया l माननीय कुलाधिपति / राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल के निर्देशानुसार एवं कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के रंगमंच प्रकोष्ठ द्वारा जयप्रकाश नारायण सभागार में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। 
कुलपति ने अपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश को भारत के विकास का केन्द्र बताया। कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए विकसित उत्तर प्रदेश बनाना होगा। कहा कि उत्तर प्रदेश अपनी समृद्ध ऐतिहासिक- सामाजिक विरासत के लिए जाना जाता है। हमें इसके भविष्य को भी उज्ज्वल एवं समृद्ध बनाना है। यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. सरिता पाण्डेय के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की संस्कृति, इतिहास एवं परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु रंगोली, पोस्टर/चार्ट, क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 
रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत मूर्त और अमूर्त मसलन स्थापत्य- ताज़ महल, वाराणसी के घाट, राम मंदिर, कथक, कुंभ जैसे विषयों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया। ज्ञानेंद्र चौहान तथा डॉ. प्रदीप यादव संयोजक रहे।
क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते उत्तर प्रदेश से संबंधित विषयों पर अपने ज्ञान और विचार रखे। भाषण प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. पूजा सिंह एवं डॉ. गौतम गुप्ता जबकि क्विज प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. संध्या एवं डॉ. प्रेमभूषण यादव ने किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की संस्कृति पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया, जिसकी परिकल्पना, पटकथा, निर्देशन एवं संवाद डॉ. सरिता पाण्डेय द्वारा दिया गया, पोस्ट प्रोडक्शन सूरज यादव ने किया। डॉ. प्रज्ञा बौद्ध एवं राजकुमार अन्य सदस्य रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के लोकगीत कजरी, वसंत, फाग, चैती की प्रस्तुति संगीत विभाग की छात्राओं सुनीता पाठक, नैंसी शर्मा और जाह्नवी शुक्ला द्वारा की गयी। संयोजक मण्डल में डॉ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, डॉ. मनोज कुमार एवं सुश्री रूबी विश्वास रहीं। कुलपति ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किया। 
भारत निर्वाचन आयोग तथा उत्तरप्रदेश शासन के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को आयोजित कराने के निर्देशानुक्रम में कुलपति ने सभागार में उपस्थित परिसर के समस्त प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता दिवस के तहत मतदाता शपथ भी दिलाई। मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम का संयोजन, मतदाता साक्षरता क्लब, नोडल अधिकारी, डॉ  छबिलाल ने किया। अंत में सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत सेवा योजना (एनएसएस) एवं रोड सेफ्टी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं सड़क से गुजर रहे नागरिकों को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मानवीय, सामाजिक एवं आर्थिक क्षति के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही दुर्घटनाओं से बचाव के लिए यातायात नियमों के पालन, सावधानीपूर्वक वाहन चलाने तथा सुरक्षित व्यवहार अपनाने पर बल दिया गया। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का संयोजन, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजीव कुमार एवं डॉ. लाल विजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में कुलसचिव एस. एल. पाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

विज्ञापन