बलिया में ट्रक और बाइक की भिड़ंत, एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत

बाइक सवार दूसरा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर
 
बलिया। बलिया जिले के हल्दी थानांतर्गत गाय घाट में ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य को गंभीरावस्था में बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी बैरिया मो० फहीम कुरैशी ने वीडियो बयान जारी करते हुए बताया कि आज शनिवार (24.01.2026) को थाना हल्दी, बलिया क्षेत्र के गाय घाट के पास एक ट्रक व एक बाइक की टक्कर हो गयी जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गयी तथा दूसरे अन्य बाइक सवार को प्राथमिक उपचार के उपरान्त बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया है । इस सम्बंध में थाना हल्दी द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है, मौके पर शान्ति व्यवस्था सम्बंधित कोई समस्या नहीं है । 


विज्ञापन